गुरदासपुर उपचुनावः छिटपुट हिंसा के बीच 3 बजे तक करीब 43 फीसद मतदान

asiakhabar.com | October 11, 2017 | 4:41 pm IST
View Details

चंडीगढ़। पंजाब के गुरदासपुर लाेकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। दिन में 1.30 बजे तक करीब 33 फीसद मतदान हुआ है। मतदान के लिए पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा है। मतदान केद्रों पर सुबह से ही लोगों की कतारें लगी हैं, लेकिन कुछ बूथों पर काफी कम संख्‍या में मतदाता आए।

दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार सुरेश खजूरिया ने पठानकोट में एक मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की शिकायत करते हुए हंगामा किया। इस संंबंध में उन्‍होंने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत भी की है।

उपचुनाव में दिन में तीन बजे तक करीब 43 फीसद मतदान की सूचना है। गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के कादियां विधानसभा क्षेत्र में करीब 37 फीसद, बटाला क्षेत्र में 41 फीसद और गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 43 फीसद मतदान का अनुमान है।

अकाली दल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, ब्‍लॉक समिति चेयरमैन सहित दो घायल –

मतदान के दौरान कुछ जगहाें पर हिंसा की खबरें भी हैं। गुरदासपुर के गांव पाहडा में मतदान के दौरान अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताआें के बीच विवाद हो गया। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं की आपस में भिड़ंत हो गई और उन्‍होंने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इससे अकाली दल के ब्लॉक समिति चेयरमैन हैप्पी पाहडा सहित दो घायल हो गए। कुछ अन्‍य क्षेत्रों में भी विभिन्‍न दलों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की खबर है।

भाजपा प्रत्‍याशी स्‍वर्ण सलारिया और आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार मेजर जनरल सुरेश खजूरिया सहित कई बड़े नेताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। क्षेत्र के अन्‍य प्रमुख लोगों ने भी वोट डाले हैं। संसदीय हलके में 457 संवेदनशील और 57 अतिसंवेदनशील केंद्र हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा।

उधर आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार मेजर जनरल सुरेश खजुरिया ने मतदान के दौरान पठानकोट के एक बूथ पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्‍हाेंने इस बारे में चुनाव आयोग को पत्र भेजकर शिकायत की है। मेजर जनरल खजूरिया पठानकोट में एक बूथ पर पहुंचे तो वहां मतदान की प्रक्रिया में गड़बड़र देखी। उन्‍होंने आरोप लगाया कि वहां तैनात कांग्रेस का एजेंट राजेश्वर सिंह पोलिंग बूथ के भीतर तक वोटरों को लेकर जा रहा है और उनके साथ वोटिंग मशीन तक गया। उन्‍होंने इस पर वहां हंगामा किया अौर आपत्ति की।

कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में आई खराबी –

मतदान के दौरान कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम में खराबी आने से मतदान में बाधा आई। दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 33, 34, 35 और गांव मराडा में वोटिंग मशीन मे खराबी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ। गांव कडि़याली के बूथ नंबर 44 में भी मतदान एक घंटा देरी से शुरू हुआ। गांंव चोंता के बूथ नंबर 200 और 201 पर भी ईवीएम में खराबी के कारण वोटिंग करीब सवा घंटे की देरी से शुरू हुआ।

कादियां विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 92,93, 95 और 200 में भी वोटिंग मशीन में खराबी आई। गुरदासपुर के दो मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आने से मतदान में बाधा आई। गुरदासपुर के विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 186 और 206 पर ईवीएम में खराबी के कारण वोटिंग करीब एक घंटे रुकी रही।

दिग्‍गजों ने किया मतदान –

राज्‍य की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी सहित कई विधायकों ने भी मतदान किया। पठानकोट के पंगोली में आप के प्रत्याशी मेजर जनरल सुरेश खजूरिया ने अपनी पत्नी संग वोट डाला। गुरदासपुर में शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी मतदान किया। इसके बाद उन्‍होंने कांग्रेस प्रत्‍याशी सुनील जाखड के साथ मतदान केंद्रों पर वोटिंग का जायजा लिया। भाजपा प्रत्‍याशी स्‍वर्ण सलारिया ने पठानकोट में परिवार के साथ मतदान किया। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने भी अपने मत‍ाधिकार का प्रयोग किया। राज्‍य के मंत्री तृप्‍त राजिंदर बाजवा ने भी अपना वोट डाला।

उद्यमियों और विभिन्‍न क्षेत्र के प्रमुख लोगाें ने भी मतदान किया है। गुरदासपुर और पठानकोट जिले में फैले इस क्षेत्र में विभिन्‍न स्‍थानों पर मतदाताओं ने सुबह से ही काफी संख्‍या में मतदान किया है। गुरदासपुर और पठानकोट के विभिन्‍न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। दूसरी ओर दीनानगर सहित कुछ क्षेत्राें में मतदाता सुबह उदासीन दिखे और काफी कम संख्‍या में बूथों पर आए। दीनानगर में कई बूथ काफी देर तक खाली ही रहे।

गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र नौ विधानसभा क्षेत्रों में फैला है। उपचुनाव में कुल 1781 बूथों पर मतदान हाे रहा है। इस सीट पर उपचुनाव भाजपा सांसद विनोद खन्‍ना के निधन के कारण हो रहा है। यहां से भाजपा के प्रत्‍याशी स्‍वर्ण सलारिया और कांग्रेस के उम्‍मीदवार सुनील जाखड़ हैं। इन दाेनों के बीच ही मुख्‍य मुकाबला माना जा रहा है। आम अादमी पार्टी के सुरेश खजूरिया भी मैदान में हैं।

राज्‍य के दो जिले पठानकोट व गुरदासपुर इस संसदीय हलके का हिस्सा हैं। मतदान केंद्रों पर 8905 कर्मी तैनात कए गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने पुलिस व सुरक्षा बलों की 50 कंपनियां तैनात की हैं। सभी मतदान केंद्रों कें अंदर पांच-पांच सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है। मतदान केंद्रों के बाहर आठ-आठ सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

मतदान केंद्रों पर बाहरी सुरक्षा की कमान अर्द्धसैनिक बलों के हवाले है आैर अंदर पंजाब पुलिस के जवान तैनात हैं। मैदान में 11 उम्मीदवार हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के सुनील जाखड़, भाजपा-शिअद के स्वर्ण सलारिया व आम अादमी पार्टी के सुरेश खजूरिया के बीच है।

मतदान के लिए ये जरूरी –

चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी करके कहा है कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी नौकरी का पहचान पत्र, सरकारी बैंक के फोटो सहित पासबुक, पैन कार्ड, मनरेगा नौकरी कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज व प्रमाणित मतदाता पर्ची वोट दे सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *