गुजरात: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने योग प्राणायाम करके की दिन की शुरुआत

asiakhabar.com | June 21, 2020 | 5:27 pm IST
View Details

शिवा गोयल

गांधीनगर/अहमदाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को सुबह मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

ने पत्नी अंजलि और गुजरात राज्य योग के अध्यक्ष शीशपालजी के साथ गांधीनगर में अपने आवास परिसर में
योग गतिविधियों और आसनों का प्रदर्शन किया।
विश्व योग दिवस पर 'हम योग करेंगे और कोरोना को हराएंगे’ अभियान के तहत सभी साढ़े छह करोड़ गुजरातियों
को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी ने कहा कि यह योग अभियान सही अर्थों में एक सामूहिक अभियान
बन गया है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एफबी से योग दिवस के अवसर पर राज्य के सभी
नागरिकों को एक प्रेरणादायक संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी के लिए हर्ष और गर्व की बात है कि भारतीय योग की यह प्राचीन धरोहर अब पूरे
विश्व में स्वीकार की गई है। गुजरात के लिए विशेष खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हर साल 21
जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि योग अभियान के तहत
स्वामी रामदेव, श्रीश्री रविशंकर, सद्गुरु जी और लगभग 20 लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक सप्ताह तक
प्रतिदिन योग, प्राणायाम और ध्यान के बारे में जानकारी देते हैं। आने वाले समय में यह जानकारी सभी के स्वस्थ
जीवन के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।
राज्य भर में कई परिवारों ने आज योग के साथ होम योगा की थीम पर सहज योग प्राणायाम किया। राज्य के
शिक्षा और कानून मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा ने भी परिवार के साथ अपने मंत्री निवास पर योग किया। योग के प्रति
अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिए गुजरात सरकार ने 'गुजरात राज्य योग बोर्ड' की स्थापना की है,
ताकि गुजरात में हर कोई योग से लाभान्वित हो सके। योग बोर्ड 365 दिन यानी हर सुबह और शाम को
ऑनलाइन योग प्रशिक्षण प्रदान करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *