नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर भारतीय जनता
पार्टी (भाजपा) के गुजरात प्रमुख जीतूभाई वघानी पर 72 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगा दी है।
लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार का कोई राजनीतिक दल आचार संहिता का उल्लंघन न कर पाए, इसको
लेकर चुनाव आयोग कड़ी नजर बनाए हुए हैं। इस कड़ी में चुनाव आयोग ने जीतूभाई वघानी को आचार
संहिता उल्लंघन के मामले को लेकर एक नोटिस जारी किया है। वघानी द्वारा एक चुनावी सभा में अभद्र
भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में आयोग ने उन पर 72 घंटे तक प्रचार करने की रोक लगाई है।
उन पर प्रतिबंध दो मई को शाम चार बजे से लागू होगा। गुजरात में लोकसभा चुनाव तीसरे चरण में 23
अप्रैल को हुआ था। राज्य में एक चरण में सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। चुनाव आयोग के
मुताबिक सात अप्रैल को सूरत के अमरोली की एक चुनाव सभा में जीतूभाई वघानी ने पार्टी कार्यकर्ताओं
और मतदाताओं को संबोधित करते हुए आचार संहिता के उल्लंघन और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल
किया था। इसको लेकर चुनाव आयोग ने वघानी को 72 घंटे तक देश के किसी भी हिस्से में जनसभा,
रोड शो तथा किसी भी प्रकार की चुनावी गतिविधियों में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है।