अहमदाबाद। गुजरात में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। भाजपा और कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।
बहरहाल, इस बार कांग्रेस की रणनीति थोड़ी अलग यूं रही कि राहुल गांधी ने 20 से ज्यादा मंदिरों में माथा टेका। बताते हैं कि इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को पीछे छोड़ दिया है।
राहुल का यह टेम्पल रन पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। नीचे Timeline में देखें राहुल ने पिछले डेढ़ महीने में किन-किन मंदिर में दर्शन किए।
इस बीच, राहुल के सोमनाथ मंदिर जाने को लेकर विवाद जारी है। बुधवार को राहुल ने सोमनाथ के दर्शन किए थे, लेकिन कथिततौर पर उनके नाम की इंट्री मंदिर के गैर हिंदू वाले रजिस्टर में की गई थी।
भाजपा ने सवाल उठाए तो कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जवाब दिया, राहुल गांधी जनेऊधारी हिन्दू हैं, चुनावी नामांकन, बहन की शादी व पिता राजीव के अंतिम संस्कार की विधियों में भी हिन्दू परंपरा का निर्वाह किया है।