नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से गाय को लेकर बयानबाजी कम है लेकिन इस बीच मौलाना मदनी ने एक बड़ा बयान दिया है। जमियत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना मदनी ने मांग की है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया जाए। मौलाना अरशद मदनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक काम करो गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने के लिए कानून बनाओ, ताकि गाय और इंसान दोनों की जिंदगी सुरक्षित हो सके।
मदनी ने यह बयान देश में गाय को लेकर हुई अलग-अलग हिंसाओं का जिक्र करते हुए दिया है। मौलाना का कहना है कि इसमें ज्यादा नुकसान मुस्लिमों और दलितों को ही रहा है। गौहत्या के नाम पर इन लोगों को निशाना बनाया जाता है।
मदनी ने आगे कहा कि असम, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में गाय को लेकर बवाल हो रहे हैं। मैं कहता हूं इस मुल्क के लोगों के जज्जबातों से नहीं खेलना चाहिए। गाय को सुरक्षित रखने के लिए उसे राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाना चाहिए।