भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की कि राज्य सरकार इस साल गांधी जयंती के अवसर पर यानी दो अक्तूबर से खुद का खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करेगी। उन्होंने कहा कि ओडिशा के अपने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लागू हो जाने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से वंचित करीब 34.44 लाख लोग इसके दायरे में आ जायेंगे। यहां आयोजित ‘अमा मुख्यमंत्री, अमा कथा’ (हमारे मुख्यमंत्री, हमारे मुद्दे) कार्यक्रम में पटनायक ने यह घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरी सरकार ने हमेशा गरीबों की खाद्य सुरक्षा को अहमियत दी है। हमलोग वर्ष 2008 से दो रुपये प्रति किलोग्राम चावल उपलब्ध करा रहे हैं। इस कार्यक्रम की सफलता के कारण हमने गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के लिये वर्ष 2013 में एक रुपये प्रति किलोग्राम चावल देने का फैसला किया। यह देश में खाद्य सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम था।’ पटनायक ने कहा कि एनएफएसए के लाभों से लाखों गरीब वंचित हैं क्योंकि राशन वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार दिया जाता है।