नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब विरोधी पार्टी है। इसी कारण वो न्यूनतम आय गारंटी योजना का विरोध कर रही है। सुरजेवाला ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने देश को गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए ‘न्यूनतम आय गारंटी योजना’ का ऐलान किया है। कांग्रेस सत्ता में आते ही इस योजना को लागू करेगी। सुरजेवाला ने कहा कि इस योजना की घोषणा के बाद से ही भाजपा विरोध पर उतर आई है। इससे सिद्ध होता है कि मोदी सरकार गरीब विरोधी है। इस योजना के तहत गरीब को न्याय मिलने वाला है और भाजपा इस योजना का विरोध कर रही है। सुरजेवाला ने कहा कि देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवार को 72 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत 5 करोड़ परिवार यानी 25 करोड़ लोगों को 72 हजार रुपये मिलेगा। यह योजना महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाएंगे। सुरजेवाला ने कहा कि गरीबी मिटाने वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी स्कीम है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीब विरोधी है। इसीलिए वो इस योजना के विरोध में उतर आई है लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आते ही पार्टी इस योजना को लागू करके दिखाएगी।