हैदराबाद। आत्महत्या और अवसाद के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से अभियान चला चुकीं क्रॉस-कंट्री बाइकर सना इकबाल की मंगलवार तड़के यहां हैदराबाद के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तड़के साढ़े तीन बजे शहर के बाहरी इलाके में हुए इस हादसे में उनके पति अब्दुल नदीम घायल हो गए।
नरसिंगी थाने के पुलिस इंस्पेक्टर जीवी रमन गौड़ ने बताया, “सना (29) और अब्दुल नदीम कार से यहां टोली चौकी इलाके स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी आउटर रिंग रोड (बाहरी मुद्रिका) मार्ग उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। कार अब्दुल नदीम चला रहे थे। हादसे में सना बुरी तरह घायल हो गई। उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अब्दुल नदीम का अस्पताल में इलाज चल रहा है।”
हैदराबाद की रहने वालीं सना कुछ साल पहले तब चर्चा में आईं थीं, जब वह देश भर में अकेले मोटरसाइकिल अभियान पर निकली थीं। उनके अभियान का उद्देश्य खुदकुशी के मामलों, खासतौर से छात्रों में इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए जागरुकता फैलाना था।
पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 304 ए और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।