अलीगढ़। अलीगढ़ में दबिश देने गई पुलिस की टीम दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई और हादसे में एक महिला और बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब अतरौली इलाके में कोहरे की वजह से स्कार्पियो गाड़ी पानी से भरे एक गड्ढे में उतर गई।
अलीगढ़ में दबिश देने गई पुलिस की टीम की निजी कार बरेली से वापस लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में छेरत पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा बागपत के गांव बढ़ावत निवासी प्रदीप शर्मा व सैफई, इटावा निवासी सिपाही देवेंद्र कुमार के साथ कुल सात लोगों की मौत हो गई है।
अगवा लड़की को बरामद करने गई थी पुलिस टीम-
अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र से संप्रदाय विशेष के लोगों ने एक लड़की का अपरहण कर लिया था। जिसके बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़की बरेली में एक युवक के चंगुल में है।
जवां पुलिस की टीम लड़की को बरामद करने के लिए निजी स्कार्पियों में बरेली गई थी। गाड़ी में दारोगा प्रदीप, सिपाही देवेंद्र तथा लड़की सहित उसके परिवार के पांच लोग थे।
कोहरे की वजह से हुआ हादसा-
बरेली से रात को वापस आते समय अतरौली से एक किलोमीटर दूर ईदगाह के निकट कोहरे के कारण स्कार्पियों चालक सड़क के किनारे बने बड़े तालाब को देख नहीं सका। जिसके कारण पूरी गाड़ी तालाब के अंदर चली गई।
गाड़ी में सवार कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं आ सका। गाड़ी रात भर ठंडे पानी में पड़ी रही सुबह जब लोग टहलने निकले तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई।
नजदीक के रहवासियों ने पुलिस को सूचित किया जहां से डॉक्टर दीपक राजपुरी अपनी सभी टीम और एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंचे।
पुलिस भी मौके पर आ गई और स्कार्पियों सवार लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। एक-एक करके सभी साथियों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस में डालकर पहले सीएचसी अतरौली भेजा गया। जहां सभी घायलों की हालत चिंताजनक होने के कारण लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
इस हादसे में दरोगा प्रदीप शर्मा, सिपाही देवेंद्र के अलावा गाड़ी चालक, दो महिलाओं और एक किशोरी की मौत हुई है।
छेरत से आठवीं की छात्रा समुदाय विशेष के युवकों के साथ 25 जनवरी को भाग गई थी। उसे ही दरोगा प्रदीप शर्मा प्राइवेट गाड़ी से बरेली बरामद करने रात में गए थे।