कोविड-19 संकट : यूक्रेन में फंसे 101 भारतीय विद्यार्थी स्वदेश लौटे

asiakhabar.com | July 14, 2020 | 5:53 pm IST
View Details

इंदौर (मध्यप्रदेश)। कोविड-19 के प्रकोप के कारण यूक्रेन में लम्बे समय से फंसे 101
भारतीय विद्यार्थियों को लेकर एअर इंडिया का विशेष विमान मंगलवार सुबह यहां देवी अहिल्याबाई होलकर
अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा। स्थानीय हवाईअड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि एअर इंडिया का
विशेष विमान यूक्रेन के बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़कर भारतीय मानक समय के मुताबिक सुबह पांच
बजकर आठ मिनट पर इंदौर पहुंचा। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे 101 भारतीय विद्यार्थियों की इस उड़ान के
जरिये स्वदेश वापसी हुई है। इस बीच, कोविड-19 की रोकथाम के लिये इंदौर जिले के नोडल अधिकारी अमित
मालाकार ने बताया कि स्थानीय हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग के दौरान इनमें से किसी भी यात्री में कोविड-19 के
लक्षण नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि स्वदेश लौटे यात्रियों में मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र,
राजस्थान, बिहार, असम और तमिलनाडु के मेडिकल विद्यार्थी हैं जो यूक्रेन के अलग-अलग संस्थानों में पढ़ रहे थे।
ये विद्यार्थी कोविड-19 के संकट के कारण लम्बे समय से अपने घर लौटना चाह रहे थे। मालाकार ने बताया कि
इनमें इंदौर के 20 विद्यार्थी शामिल हैं जिन्हें शहर के एक होटल में बनाये गये पृथक-वास केंद्र में सात दिन के
लिये ठहराया गया है। अन्य प्रदेशों के यात्रियों को उनके घरों के लिये रवाना किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *