कोविड-19 : पासवान का कार्यालय, कृषि भवन में खाद्य मंत्रालय सील

asiakhabar.com | May 19, 2020 | 4:09 pm IST

मनीष गुप्ता

नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान का कार्यालय और मध्य दिल्ली में कृषि
भवन में स्थित उनके मंत्रालय के एक हिस्से को सील कर दिया गया है। मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय
के एक अधिकारी के कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। एक आधिकारिक
आदेश में कहा गया, “पशुपालन और डेयरी विभाग में हाल में कोरोना वायरस का एक मामला मिलने के बाद यह
फैसला किया गया है कि कृषि भवन में खाद्य एवं जन वितरण विभाग का कार्यालय संक्रमणमुक्त बनाए जाने के
लिए 19 मई और 20 मई को बंद रहेगा।” पासवान के मंत्रालय के तहत दो विभाग हैं – खाद्य एवं जन वितरण
विभाग और उपभोक्ता मामला विभाग। नई दिल्ली के राजपथ इलाके में स्थित कृषि भवन में कृषि, ग्रामीण विकास
और पंचायती राज समेत कई अन्य मंत्रालयों के भवन हैं। नई दिल्ली में नीति आयोग भवन को एक कर्मी के

संक्रमित पाए जाने के बाद 28 अप्रैल को सील कर दिया गया था। पांच मई को कानून मंत्रालय के एक अधिकारी
में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शास्त्री भवन की एक मंजिल को सील कर दिया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *