शिलांग। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद चार नवंबर को शिलॉन्ग में पूर्वाेत्तर पहाड़ी
विश्वविद्यालय (एनईएचयू) के 26वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। श्री कोविंद सिक्किम से
भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर के जरिये ऊपरी शिलांग स्थित पूर्वी वायु कमान के उन्नत लैंडिंग ग्राउंड
में पहुंचेंगे। राज्यपाल तथागत रॉय और मुख्यमंत्री कोनराड संगमा वहां श्री कोविंद की अगवानी करेंगे।
राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद श्री कोविंद का यह मेघालय का पहला दौरा होगा। इस
अवसर पर गुजरात के निवासी एवं शारीरिक रूप से अक्षम सामाजिक कार्यकर्ता कनुभाई हसमुखभाई दर्जी,
जो डिसेबल वेलफेयर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संस्थापक भी हैं, को शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के
उत्थान के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ लेटर्स (माननीय कारण) की डिग्री से
सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2011 में कनुभाई को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से
सम्मानित किया गया था। इस बीच, पुलिस ने श्री कोविंद की यात्रा के लिए विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की
है। पुलिस और अर्ध-सैनिक बलों को सभी प्रमुख एवं संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है और पूरे
राज्य में गश्त तेज कर दी गई है।