कोरोना का टीका आने तक जारी रखें सभी एहतियाती उपाय : अमित शाह

asiakhabar.com | September 10, 2020 | 4:59 pm IST

गौरव त्यागी

गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोगों से कोरोना वायरस यानी कोविड-19
का टीका विकसित होने तक इससे बचाव के लिए सभी एहतियाती उपाय जारी रखने की अपील की। उन्होंने इस
महामारी को एक अभूतपूर्व चुनौती बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इससे निपटने के लिए
सुविचारित रणनीति के तहत काम हो रहा है जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई है। गृह-राज्य गुजरात में अपने
लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में 130 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के ई-लोकार्पण और भूमिपूजन के मौके पर

वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के जरिए सम्बोधन में शाह ने कहा की कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के प्रयासों को पूरे
विश्व ने मान्यता दी है। शाह ने कहा कि इस महामारी ने हालांकि गांधीनगर में विकास के कार्यों की गति को कुछ
धीमा कर दिया है पर यह गुजरात या भारत को इस मामले में बहुत देर तक रोक नहीं पाएगा। ज्ञातव्य है कि शाह
स्वयं कोरोना संक्रमण के बाद इससे जंग जीत चुके हैं। वैसे फिलहाल गुजरात में सत्तारूढ़ उनकी पार्टी भाजपा के नए
प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल, पार्टी प्रवक्ता भरत पंड्या और कई विधायक और सांसद इसकी चपेट में हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *