कोच्चि/नई दिल्ली, 13 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को कोच्चि मेटो का उद्घाटन करेंगे और उसकी पहली यात्रा का हिस्सा बनेंगे। प्रधानमंत्री कोच्चि मेटो के 27 किलोमीटर लंबे लाइन-1 के 13 किलोमीटर के खंड पर व्यवसायिक सेवाओं का उद्घाटन करने के लिए कोच्चि आ रहे हैं। कोच्चि मेटो रेल लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा, प्रधानमंत्री दिन में 11 बजे मेटो का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह से पहले वह टेन में सवार होंगे और पथदिप्पलम तक जाएंगे और गणमान्य लोगों के साथ वापस आएंगे। कोच्चि मेटो देश में एक आधुनिक शहरी परिवहन प्रणाली होगी जो ना केवल सैकड़ों महिलाओं बल्कि टांसजेंडर समुदाय के 23 लोगों को भी रोजगार अवसर उपलब्ध कराकर लैंगिक न्याय के क्षेत्र में एक नये युग की शुरूआत करेगी।