केरल सोना तस्करी मामला: एनआईए अधिकारी कर रहे शिवशंकर से पूछताछ

asiakhabar.com | July 28, 2020 | 3:53 pm IST
View Details

कोच्चि। एनआईए ने मंगलवार को भी सोने की तस्करी मामले में निलंबित वरिष्ठ आईएएस
अधिकारी एम. शिवशंकर से पूछताछ जारी रखी। एनआईए की एक महिला आईपीएस अधिकारी हैदराबाद से आई हैं
और वह पूछताछ का नेतृत्व कर रही हैं जबकि अन्य अधिकारी विभिन्न कार्यालयों से ऑनलाइन जुड़ेंगे। बीते पांच
दिनों में यह तीसरी बार है जब शिवशंकर से पूछताछ हुई। सोमवार को नौ घंटे तक पूछताछ किए जाने के बाद
शिवशंकर को मंगलवार को फिर से पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था। इससे पहले एनआईए ने 23 जुलाई
को तिरुवनंतपुरम में शिवशंकर से 5 घंटे तक पूछताछ की थी। शिवशंकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सूचना
प्रौद्योगिकी सचिव के पूर्व प्रधान सचिव थे। लेकिन रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था।
इस मामले ने विजयन की छवि पर खासा असर डाला है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *