केदारनाथ में विशेष पूजा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, गुफा में लगाएंगे ध्यान

asiakhabar.com | May 18, 2019 | 4:47 pm IST
View Details

देहरादून। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिये चुनाव प्रचार करने के
बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान वह विश्वप्रसिद्ध हिमालयी
धामों केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री शनिवार को
केदारनाथ और रविवार को बद्रीनाथ जायेंगे। प्रधानमंत्री सुबह जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे जहां से कुछ देर
बाद वह सीधे सीधे केदारनाथ के लिये रवाना होंगे। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था)
अशोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि मोदी के आगमन से उत्तराखंड की जनता और भाजपा
बहुत उत्साहित है। प्रधानमंत्री के इस दौरे का मकसद पूरी तरह से आध्यात्मिक है। केदारनाथ मंदिर में
पूजा अर्चना करने के बाद मोदी केदारनाथ क्षेत्र में बनी ध्यान गुफा में ध्यान भी करेंगे। इसके अलावा वह
केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे। प्रधानमंत्री का पिछले दो साल में केदारनाथ
का यह चौथा दौरा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *