नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बुधवार को केंद्र सरकार से पूछा है कि कहीं केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली प्रार्थनाएं हिंदू धर्म को बढ़ावा तो नहीं दे रही है। कोर्ट ने इसे लेकर केंद्र को नोटिस भी जारी किया है।
सर्वोच्च न्यायालय ने यह नोटिस एक वकील की तरफ से इन प्रार्थनाओं को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किया है। याचिका में कहा गया है कि सरकारी अनुदान पर चलने वाली स्कूल में किसी खास धर्म का प्रचार उचित नहीं है।
उच्चतम न्यायालय ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए केंद्र को जारी किए नोटिस में पूछा है कि केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली प्रार्थनाएं कहीं हिंदुत्व को बढ़ावा तो नहीं दे रही है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि यह एक गंभीर संवैधानिक मामला है