बेगूसराय। तीन अप्रैल तक उत्तर बिहार के प्रमुख जंक्शन बरौनी से कोलकाता एवं मुजफ्फरपुर-
रक्सौल-जयनगर की ओर यात्रा करने वाले रेल यात्री अपने ट्रेन का स्टेटस पहले ही चेक कर लें। पटना-झाझा
रेलखंड के किऊल जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई एवं पोस्ट आरआरआई) कार्य का असर बरौनी
जंक्शन पर भी पड़ा है। इसके कारण बरौनी जंक्शन की 39 प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 07010
बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 25 मार्च एवं एक अप्रैल को, 07009 सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस 22 एवं 29 मार्च
को, 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस एक अप्रैल तक, 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस दो अप्रैल तक, 13105
सियालदह-बलिया एक्सप्रेस दो अप्रैल तक, 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस तीन अप्रैल तक, 13123
सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस एक अप्रैल तक, 13124 सीतामढी-सियालदह एक्सप्रेस दो अप्रैल तक, 13135
कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस 21 एवं 28 मार्च को, 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस को 22 एवं 29 मार्च
को, 13155 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 22, 26 एवं 29 मार्च को, 13156 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस
27 एवं 30 मार्च को, 13157 कोलकाता-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 24 मार्च को, 13158 मुजफ्फरपुर-कोलकाता
एक्सप्रेस 25 मार्च एवं एक अप्रैल को, 13185 सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस दो अप्रैल तक, 13186 जयनगर-
सियालदह एक्सप्रेस तीन अप्रैल तक, 13419 एवं 13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस दो अप्रैल
तक, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19 एवं 26 मार्च तथा दो अप्रैल को एवं 15098 जम्मूतवी-भागलपुर
एक्सप्रेस 24 एवं 31 मार्च को, 15234 दरभंगा-हावड़ा एक्सप्रेस 22, 25 एवं 29 मार्च तथा एक अप्रैल को,
15235 हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस 21 एवं 28 मार्च को, 15236 दरभंगा-हावड़ा एक्सप्रेस 20 एवं 27 मार्च को,
15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 मार्च एवं एक अप्रैल को, 15 272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 24
मार्च एवं तीन अप्रैल को, 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 26 मार्च को, 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस
22 एवं 29 मार्च को, 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 24 मार्च को, 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद
एक्सप्रेस 24, 27 एवं 31 मार्च तथा तीन अप्रैल को, 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस एक अप्रैल तक, 18182
छपरा-टाटा एक्सप्रेस दो अप्रैल तक, 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस 26 मार्च को, 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस
21 एवं 28 मार्च को तथा 28181 एवं 28182 बरौनी-कटिहार-बरौनी टाटा लिंक एक्सप्रेस दो अप्रैल तक रद्द
कर दिया गया है। 53041 हावड़ा-जयनगर पैसेंजर एक अप्रैल तक, 53042 जयनगर-हावड़ा पैसेंजर को दो
अप्रैल तक तथा 63273, 63274, 63275 एवं 63276 बरौनी-मोकामा-बरौनी पैसेंजर को दो अप्रैल तक रद्द
कर दिया गया है।