कांचीपुरम। कांची मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन हो गया है। वे 82 वर्ष के थे और कई दिनों से बीमार चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले महीने ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद चेन्नई के रामचंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
उनके निधन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जगदगुरु पूज्यश्री जयेंद्र सरस्वती के निधन से गहरे दुख में हूं। वो अपनी अनुकरणीय सेवा और श्रेष्ठ विचारों के लिए लाखों भक्तों के दिलो-दिमाग में जिंदा रहेंगे।
एक अन्य ट्वीट में पीएम ने लिखा है कि जगदगुरु जयेंद्र सरस्वती सामुदायिक सेवाओं में असंख्य पहल के लिए आगे रहते थे। उन्होंने ऐसे संस्थानों को बढ़ावा दिया जो गरीबों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।