जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापकों की नियुक्ति में बाधा खड़ी करने का आरोप लगाया। त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई। परिणाम घोषित हो चुके हैं और नियुक्त उम्मीदवारों को केवल नियुक्ति पत्र जारी किया जाना है। लेकिन तकनीकी और न्यायिक मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए चुनाव आयोग को नियुक्ति प्रक्रिया रोकने के लिए पत्र लिखा है।’’उन्होंने कहा कि 26,000 त्तृतीय श्रेणी अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया फरवरी में पूरी कर ली गई थी। नियुक्ति प्रक्रिया में कुछ तकनीकी मुद्दों को लेकर मामला न्यायालय में चला गया। न्यायालय ने राजस्थान सरकार का पक्ष जानने के बाद इस वर्ष मई तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा नहीं करने देना चाहती और उसका यह रवैया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।