नई दिल्ली। कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के काफिले से कथित तौर पर
बीती रात 1.80 करोड़ रुपये पकड़े जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां
एक प्रेस कान्फ्रेंस में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू
के काफिले से 1 करोड़ 80 लाख रुपये पकड़ा जाना इस बात का सूचक है कि भाजपा चुनाव के लिए पैसे बांट रही
है। सुरजेवाला ने कहा कि बीती रात 12 बजे नकदी पकड़ी गई और आज सुबह 10 बजे ही वहां प्रधानमंत्री की रैली
हुई। उन्होंने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या ये रुपये रैली में भीड़ जुटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने
थे? सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने ‘कैश फॉर वोट’ घोटाला किया है। सुरजेवाला ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी
चुनाव आयोग के सामने इसका सबूत रखेगी। उन्होंने सवाल उठाया कि इस मामले में चुनाव आयोग अभी तक चुप
कैसे है। सुरजेवाला ने कहा कि नियम के अनुसार अगर किसी उम्मीदवार या राजनीतिक दल एक निश्चित सीमा
(50 हजार से एक लाख) से अधिक नकदी के साथ पाया जाता है और उसके पास उचित तरीके से समझाने के लिए
कोई दस्तावेज नहीं है, तो पार्टी को प्रथम दृष्टया दोषी माना जाता है। सुरजेवाला ने आज दावा किया है कि
अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, डिप्टी सीएम चोवना मेन, भाजपा की अरुणाचल इकाई के अध्यक्ष तापिर गाओ
के काफिले पर आधी रात को छापा मारा गया और इनके काफिले से 1 करोड़ 80 लाख रुपये बरामद किए गए।
अपने आरोपों के पक्ष में कांग्रेस ने प्रेस कान्फ्रेंस में एक वीडियो दिखाया, जिसे आयोग की टीम की रेड से जुड़ा
वीडियो होने का दावा किया।