श्रीनगर। कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार तड़के हुई बर्फबारी के बाद यातायात स्थगित रहने के बाद गुरुवार को यातायात फिर से बहाल हो गया जबकि लेह और मुगल रोड आज भी बंद रहे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तर कश्मीर में बर्फबारी के बाद नियंत्रण रेखा के पास समेत कई सुदूरवर्ती गांवों का संपर्क गुरुवार को दूसरे दिन भी टूटा रहा। कल कुपवाड़ा, बांदीपोरा और बारामूला समेत पूरे उत्तर कश्मीर में बर्फ की छह ईंच की मोटी चादर जम गई जिसके कारण सड़कों पर फिसलन की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद एहतियातन सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को पूरी तरह रोक दिया गया। करीब 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग तथा 86 किमी लंबी मुगल रोड हिमपात के कारण गत एक माह से बंद है। लद्दाख के जोजिला में बर्फ जमने के कारण लेह राजमार्ग बंद है जबकि कश्मीर के शोपियां को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड भी बंद है।
इस बीच मौसम विभाग ने चार और पांच जनवरी को भारी बर्फबारी की आशंका व्यक्त करते हुए अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम दर्जे की बारिश या फिर बर्फ गिरने के आसार व्यक्त किये हैं। इसके कारण वायु और जमीनी परिवहन के प्रभावित होने की भी आशंका है। अधिकारी ने बताया कि हमने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफा यातायात बहाल कर दिया है। जम्मू से श्रीनगर की ओर आने वाले वाहनों के आने की आज इजाजत होगी। विपरीत दिशा से किसी भी वाहन के आने की इजाजत नहीं होगी। अधिकारी के मुताबिक जवाहर सुरंग के दोनों ओर बर्फबारी होने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एहतियातन यातायात को स्थगित कर दिया गया था। सुरंग के दोनों ओर बर्फ की कई ईंच परतें जमा होने के कारण सड़क पर फिसलन है। मौसम ठीक होने के बाद यातायात को फिर से शुरू करने पर विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि गत एक वर्ष के दौरान सड़क चौड़ीकरण तथा रामबाण एवं रामसू के बीच बार-बार होने वाले भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को केवल एक तरफ से जाने की इजाजत दी जाती है।