श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में बीजेपी के नेता गुलाम मोहम्मद मीर की
हत्या के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कायराना हमले की निंदा की है। पीएम ने रविवार सुबह इस घटना
पर दुख व्यक्त करते हुए इस हमले की निंदा की है। इसके अलावा उन्होंने मृत बीजेपी नेता गुलाम
मोहम्मद मीर को राज्य में बीजेपी को मजबूत करने वाले नेताओं में से एक बताया है।
शनिवार रात हुई इस घटना के बाद पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने नेता
गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या की घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राज्य में बीजेपी की मजबूती के लिए
उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। देश में इस तरह की हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं
है। मैं उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।'
बता दें कि अनंतनाग जिले में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद मीर (60) की शनिवार रात
अज्ञात आतंकियों ने हत्या कर दी थी। अज्ञात आतंकियों के एक दल ने शनिवार शाम वेरीनाग में बीजेपी
के नेता गुल मोहम्मद मीर (60) के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गए।
इस वारदात में मीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल अनंतनाग के स्थानीय
अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मीर को मृत घोषित कर दिया।
दक्षिण कश्मीर में हुई इस वारदात के बाद वेरीनाग में पहुंचे पुलिस और सेना के अधिकारियों ने
सीआरपीएफ के साथ मिलकर यहां हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया।