कश्मीर का विकास सरकार की प्राथमिकता: कोविंद

asiakhabar.com | January 31, 2020 | 5:07 pm IST
View Details

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को
हटाने के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि राज्य का आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास
सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। श्री कोविंद ने संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित
करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तेज विकास, वहां की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा, पारदर्शी
एवं ईमानदार प्रशासन और लोकतंत्र का सशक्तीकरण, सरकार की प्राथमिकताओं में हैं। उन्होंने कहा कि संसद के
दोनों सदनों ने दो तिहाई बहुमत से संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाया है। यह ऐतिहासिक
है। इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समान विकास का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा
संविधान, इस संसद से तथा इस सदन में उपस्थित प्रत्येक सदस्य से राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए देशवासियों
की आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति करने और उनके लिए आवश्यक कानून बनाने की अपेक्षा भी रखता है। यह दशक
भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *