कर्नाटक में लव जिहाद का एक और मामला, युवती ने कर ली खुदकुशी

asiakhabar.com | January 9, 2018 | 3:44 pm IST
View Details

बंगलुरु। कर्नाटक के चिकमंगलूर में 20 साल की एक युवती द्वारा आत्‍महत्‍या करने का मामला सामने आया है। इसे लव जिहाद के नजर से देखा जा रहा है। पुलिस के अनुसार बीकॉम की छात्रा धान्‍यश्री ने छह जनवरी की रात लगभग 10 बजे अपने कमरे में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली।

बताया जा रहा है कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर वह इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर हुई। धान्‍यश्री ने अपनी जिंदगी खत्‍म करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जो उसके कमरे में शव के पास बरामद हुआ है।

इसमें उसने पांच लोगों को जिम्‍मेदार ठहराया है, जिन्‍होंने उसे और उसकी मां को प्रताड़ित किया। फिलहाल इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार अन्‍य अभी भी फरार चल रहे हैं।

आरोपी में भाजपा नेता का नाम भी शामिल

बताया जा रहा है कि पीड़िता को धमकाने में भाजपा युवा विंग के नेता अनिल राज भी शामिल थे। जिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वह वही हैं। अनिल राज पर पीड़िता के घर जाकर उसे धमकाने का आरोप लगा है।

मुस्लिम लड़के के साथ घूमने पर किया प्रताड़ित

सुसाइड नोट में जिन पांच लोगों को जिम्‍मेदार ठहराया गया है, उनके बारे में कहा गया है कि वह एक मुस्लिम लड़के के साथ घूमने के आरोप में पीड़िता और उसकी मां को परेशान कर रहे थे। इसकी वजह से युवती इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर हुई। इसको लेकर ही इस मामले को लव जिहाद के एंगल से जोड़ा जा रहा है।

दक्षिणपंथी संगठन से थे आरोपी, हो रही जांच

चिकमंगलूर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया कि युवती के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने अपनी मौत के लिए पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्होंने एक मुस्लिम लड़के के साथ घूमने पर उसे और उसकी मां को प्रताड़ित किया और काफी बुरा-भला कहा।

फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, भारतीय दंड संहिता की 306 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह भी मान रही है कि आरोपी दक्षिणपंथी संगठन से थे और युवती के मुस्लिम लड़के से मिलने और बात करने का विरोध कर रहे थे। इस मामले की पुलिस जांच में जुट गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *