बेंगलुरु। कर्नाटक में पुलिस का बेहद अमानवीय चेहरा सामने आया है। राज्य के हुबली जिले में पुलिस ने पत्रकार के शव को कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने दुख प्रकट किया है। सिद्दरमैया ने सोमवार को कहा कि इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मामले के संबंध में माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर किए गए ट्वीटों के जवाब में सिद्दरमैया ने लिखा, “मैंने एडीजीपी और यातायात व सड़क सुरक्षा आयुक्त को नार्थ रेंज के आइजीपी से रिपोर्ट मांगने तथा कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।” सिद्दरमैया ने ट्वीट किया, “यह पढ़कर मुझे बहुत दुख हुआ है।”
मालूम हो, मौनेष पाथराज (28) एक स्थानीय टीवी चैनल में पत्रकार थे। शनिवार रात जब वह टू-व्हीलर पर अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक पेड़ से टकरा गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस को रविवार को घटना का पता चला। वह मौके पर पहुंची और नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में शव को अस्पताल ले गई। शव को कूड़ा गाड़ी में रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे लेकर सभी ने पुलिस की भर्त्सना की।