चेन्नई। पिछले कुछ समय से दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार कमल हासन के राजनीति में आने की खबरें आ रहीं हैं। इस बीच उनका एक ऐसा बयान आया है जिसके बाद एक बार फिर हिंदू आतंकवाद का मुद्दा गर्मा गया है।
खबरों के अनुसार कमल हासन ने एक तमिल साप्ताहिक मैगजीन में लिखे अपने लेख में हिंदू आतंकवाद पर टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा है कि हिंदू संगठन पहले किसी मुद्दे का समाधान बातचीत से निकालने की कोशिश करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब वो ताकत का उपयोग करने लगे हैं। दक्षिण पंथी हिंसा में शामिल होने लगे हैं और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है।
हासन के इस लेख के बाद एक बार फिर हिंदू आतंकवाद का मुद्दा गर्माने लगा है। वहीं उनके इस बयान पर भाजपा ने उनसे माफी मांगने की मांग की है। भाजपा नेता नारायण त्रिपाठी ने हासन के लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो अपने शब्द वापिस लें और माफी मांगे, वास्तव में हिंदू बहुसंख्यक हैं और इसलिए शांति भी है।