कंगना से सभी राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लिये जाएं: शिवसेना

asiakhabar.com | November 13, 2021 | 5:27 pm IST

मुंबई। शिवसेना ने शनिवार को मांग की कि '1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी'
की टिप्पणी करने पर अभिनेत्री कंगना रनौत से सभी राष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान वापस ले लिये जाएं।
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखे संपादकीय में कहा गया है कि कि कंगना ने जो कहा है कि वो 'देशद्रोह' है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई 24 सेकेंड की एक क्लिप में रनौत को कहते सुना जा सकता है,
'1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली।' रनौत पिछले दिनों
एक समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में बोल रही थीं और उनकी इस टिप्पणी के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग
तालियां भी बजाईं।
महाराष्ट्र में 'महा विकास आघाड़ी' सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना ने कहा, ''मोदी सरकार को कंगना से सभी
राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लेने चाहिए।''
भाजपा पर प्रहार करते हुए उसकी पूर्व सहयोगी पार्टी ने आरोप लगाया कि कंगना की टिप्पणी से भाजपा का
'नकली राष्ट्रवाद' बिखर गया है।
पार्टी के मुखपत्र के संपादकीय में कहा गया है, ''कंगना से पहले किसी ने भी भारत के स्वतंत्रता संग्राम का इस
तरह से अपमान नहीं किया था। हाल ही में उन्हें पद्मश्री सम्मान दिया गया जो पहले स्वतंत्रता सेनानियों को दिया
गया था। उन्हीं वीरों का अपमान करने वाली कंगना को यह सम्मान दिया जाना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।''
कंगना की हालिया टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए शिवसेना ने कहा कि स्वतंत्रता के संग्राम के समय उनके
'वर्तमान राजनीतिक पूर्वज' दृश्य में कहीं नहीं थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *