जयपुर। राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य में उद्योगों के विकास एवं औद्योगिक निवेश के लिए नई नीति बनाई जायेगी। मीणा ने आज यहां अपना पदभार संभालने के बाद मीडिया से कहा कि राज्य में निवेश लाने के लिए समयबद्ध तरीके से काम किया जायेगा तथा प्रवासी भारतीयों तथा निवेश करने वाले अन्य लोगों से बात की जायेगी और निवेशकों की सुविधा आदि का ध्यान रखते हुए नीति बनाई जायेगी ताकि अधिक से अधिक निवेश हो।उन्होंने कहा कि ऐसी उद्योग नीति बनाई जायेगी जिसमें निवेशकों की पूरी बात सुनी जायेगी तथा वह काम किया जायेगा जो राज्य एवं उद्योग जगत को फायदा हो। उन्होंने कहा कि निवेश करने वालों के मन में कोई संकोच नहीं रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग नीति शक्ति से लागू की जायेगी और इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि नीति बनाने से पहले अन्य राज्यों की उद्योग नीति का अध्ययन भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी नीति बनेगी जिसके तहत राज्य के लोगों को अधिक रोजगार मिले और रोजगार के लिए राज्य से बाहर जाने वाले लोगों को प्रदेश के बाहर नहीं जाना पड़े। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने निवेश को लेकर लापरवाही बरती, जिसके कारण राज्य में निवेश करने वाले लोग आगे नहीं आए।