ओडिशा दुष्कर्म व खुदकुशी मामलाः भाजपा अध्यक्ष ने जताया दुख, जांच के लिए समिति गठित

asiakhabar.com | January 30, 2018 | 5:48 pm IST
View Details

भुवनेश्वर। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कुंदुली (ओडिशा) में दलित नाबालिक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म एवं आत्महत्या के मामले में दुख जताते हुए पार्टी की 3 सदस्यीय समिति का गठन किया है जो घटना स्थल का दौरा कर अपनी रिपोर्ट अमित शाह को सौंपेगी।

इस समिति में सरोज पाण्डेय, ज्योति धुव्रे और अंजु बाला शामिल हैं। इस बात की जानकारी भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी गई है।

सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने की खुदकुशी-

सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता की खुदकुशी के मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस डीजी के निर्देश के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया ।

गौरतलब है पिछले साल अक्टूबर में एक नाबालिक लड़की के साथ कथित रूप से सुरक्षाकर्मियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इंसाफ न मिलने की वजह से उसने पिछले सप्ताह अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

जानिए क्या है पूरा मामला-

आरोप है कि पिछले साल दस अक्टूबर को वर्दी पहने चार लोगों ने नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था, लड़की ने बीते 23 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने बताया था कि कक्षा नौ में पढ़ने वाली लड़की ने कथित तौर पर घर में फांसी लगा ली थी। उस वक्त घर कोई नहीं था। इससे पहले भी लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की थी।

ओडिशा पुलिस के ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन सेले ने ओडिशा मानवाधिकार आयोग को दी गई अपनी रिपोर्ट में कहा था कि लड़की के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है, लेकिन लड़की अपने दावे पर कायम रही थी कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है।

कांग्रेस और भाजपा ने किया बंद का आह्वान-

आदिवासी लड़की को न्याय दिलाने मांग को लेकर बीते 24 जनवरी को कांग्रेस और भाजपा ने ओडिशा में अलग-अलग बंद का आह्वान किया था, जिससे राज्य भर में जनजीवन प्रभावित हुआ था।

बंद की वजह से राज्य के कटक, पुरी, ब्रह्मपुर, संबलपुर, बालेश्वर, भद्रक, राउरकेला, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बारगढ़, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और कोरापुट प्रभावित रहे थे।

मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग-

भाजपा ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *