ओडिशा के खुर्दा में 1.26 किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

asiakhabar.com | August 13, 2021 | 5:15 pm IST

अंतरिक्ष कंसल

भुवनेश्वर। ओडिशा के खुर्दा जिले में एक करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ तीन
लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक अभय ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ओडिशा पुलिस की
अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार शाम खुर्दा बस स्टैंड के निकट से 1.26 किलोग्राम
ब्राउन शुगर जब्त की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कटक के निवासी आफताब उर्फ मोहम्मद सैयाज, भद्रक जिले के
निवासी मुन्ना उर्फ एसके कमरूद्दीन और खुर्दा के निवासी सौरव पटनायक के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने आरोपियों के पास से अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां भी जब्त की हैं।
राज्य पुलिस प्रमुख ने बताया कि स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं
के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। एक वरिष्ठ एसटीएफ अधिकारी ने बताया, '' 2020 से,
एसटीएफ ने 36 किलोग्राम से ज्यादा ब्राउन शुगर, 74.38 क्विंटल गांजा जब्त करने के साथ ही 100 से ज्यादा
मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *