ऐसी चीज जिससे सवारियों को मंजिल, कचरे को किनारा मिलेगा

asiakhabar.com | April 4, 2018 | 4:50 pm IST
View Details

यमुनानगर। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित यमुनानगर के गांव दामला के किसान धर्मवीर कांबोज ने अभिनव प्रयोग कर ऐसा ई रिक्शा बनाया है, जो सवारियों को तो ढोएगा ही साथ में सड़क की सफाई भी करता चलेगा। इस ई-रिक्शा से, जिससे झाड़ू जुड़ी है, सात फीट चौड़ाई में साफ-सफाई का काम किया जा सकता है। मशीन को बनाने पर एक लाख रुपए खर्च आया है।

धर्मबीर ने बताया कि उन्होंने 25 वर्ष पहले ही मशीन का डेमो मॉडल तैयार किया था लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण काम पूरा नहीं कर पाए थे। वह बताते हैं कि ई-रिक्शा में लगाई जाने वाली इस मशीन का निर्माण करने में घरेलू सामान का प्रयोग किया गया है। झाड़ू वाली यह मशीन सड़क पर पड़े पत्ते व अन्य कूड़ा-कर्कट उठाकर पानी के साथ सफाई करेगी। भविष्य में इस मशीन से गोबर उठाने का कार्य भी किया जाएगा।

बता दें कि बहुउपयोगी फूड प्रोसेसिंग मशीन व कृषि क्षेत्र से जुड़े अन्य आविष्कार करने वाले धर्मबीर को कई बार सम्मानित किया जा चुका है। धर्मबीर ने बताया कि वह अपनी टीम के सदस्य प्रिंस, शत्रुघ्न, रवींद्र, नंदलाल, कमल, दैविक व श्यामो के सहयोग से कृषि क्षेत्र में काफी कार्य कर चुके हैं।

इन कार्यों के कारण उन्हें देश के राष्ट्रपति व प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने कई बार पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया है। यह मशीन बहुत ही जल्द गांवों व शहरों के साथ-साथ नगरपालिकाओं में भी अपना स्थान बना लेगी।

विदेशों में भी सराहना

कृषि के क्षेत्र में उन्होंने जो मशीनों के आविष्कार किए हैं, इन मशीनों का प्रयोग अब नेपाल, कीनिया के साथ-साथ योरपीय देशों में भी होगा। उन्होंने बताया कि वह अपनी टीम के साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया करवा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *