चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने आज यानी 7 नवंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह ऐप पब्लिक के लिए एक प्लेटफार्म से अधिक होगा। इसके जरिये आम लोगों तक पहुंचना अपना लक्ष्य है।
उन्होंने कहा, ‘मैं पूरे तमिलनाडु राज्य के भ्रमण की योजना बना रहा हूं, सभी जिले में वॉलंटियर्स अच्छा कर रहे हैं। हमारे सोशल वेलफेयर के कामों की प्रशंसा सभी पार्टी कर रही है।’
हिंदू आतंकवाद पर अपने बयान के बारे में कमल हासन ने कहा कि मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। मैं भी हिंदू परिवार से ही हूं, लेकिन अब मैंने दूसरा रास्ता अपना लिया है। मैंने आतंकवाद शब्द का प्रयोग नहीं किया था, मैंने एक्सट्रीम (चरमपंथ) शब्द कहा था।
गौरतलब है कि कमल हासन ने कहा था कि पहले दक्षिणपंथी हिंदू लोग हिंसा में शामिल नहीं होते थे, वे अपने विरोधियों का तर्कों के आधार पर विरोध करते हुए शास्त्रार्थ करते थे। लेकिन, ये पुरानी रणनीति हार गई और अब वे जो करते हैं, उसमें बल प्रयोग होता है।
हासन ने कहा, ‘अब उन्होंने हिंसा फैलाना शुरू कर दिया है। हिंदू आतंकवाद की बात कहने वाले लोगों को दक्षिणपंथी चैंलेज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि आतंक हिंदू कैंप में भी पहुंच गया है। इस तरह की आतंकी गतिविधियां उन्हें किसी तरह की मदद नहीं करने वाली।’
कई लोग सोच रहे थे कि मैं अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करुंगा। अभी मुझे बहुत काम करना है हम अभी स्थिति को समझ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने जन्मदिन पर चेन्नई में बारिश से प्रभावित एक इलाके में मेडिकल कैंप खोला। उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन पर केक के बजाय बारिश से परेशान लोगों की मदद करें।