नई दिल्ली। दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के दिव्यांग महासंघ ने 18-
44 आयु वर्ग के कर्मचारियों के सभी आश्रितों के लिए टीकाकरण और मुआवजे सहित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर
तत्काल ध्यान देने की मांग की है और महामारी की दूसरी लहर के दौरान अस्पताल में सेवा के दौरान कोविड -19
के शिकार हुए लोगों के परिवारों के लिए 50 लाख रुपय की बात कही है। एम्स निदेशक को लिखे पत्र में एस.डी.
एम्स में दिव्यांग महासंघ के अध्यक्ष चौहान ने कहा, जहां कर्मचारी महामारी के दौरान राष्ट्र की सेवा करने के लिए
अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, वहीं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराने की
आवश्यकता है। प्राधिकरण का तत्काल ध्यान आकर्षित करने की मांग करते हुए, चौहान ने आगे कहा कि हालांकि
कई कर्मचारियों को सरकार के दिशा-निदेशरें के अनुसार टीका लगाया गया है। लेकिन कई ईएचएस आश्रितों (18-
44 आयु वर्ग)कर्मचारियों को पंजीकरण के लिए भीड़ और वैक्सीन की खुराक की कमी के कारण टीका नहीं मिल
सका है। पत्र में कहा गया है, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि उन्हें तत्काल प्रभाव से एम्स में ही टीका लगवाएं।
साथ ही कर्मचारियों को अतिरिक्त मुआवजा देने की मांग की। पत्र में कहा गया है, हम मांग करते हैं कि एम्स
द्वारा विशेष बजट के तहत मृत व्यक्तियों के परिवारों को तत्काल 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और
उन्हें नौकरी देने की नीति बनाई जाए।