नई दिल्ली, 29 मई । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पाक से फंडिंग के मामले में बिट्टा कराटे और नईम खान से आज सोमवार को एनआईए मुख्यालय पर पूछताछ करेगी। एनआईए ने कश्मीर घाटी में हिंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने को लेकर दो अलगाववादी नेताओं को समन देकर सोमवार को दिल्ली तलब किया था। इन नेताओं को जम्मू और कश्मीर में आतंकी फंडिंग के संबंध में समन जारी किया गया था। तहरीक-ए-हुर्रियत के फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे और जावेद अहमद बाबा उर्फ गाजी को अन्य दस्तावेजों सहित कुछ बैंक और संपत्ति के दस्तावेज लेकर एनआईए टीम के समक्ष पेश होने को कहा गया है, जहां उनसे पूछताछ होगी। दूसरी तरफ घाटी में अशांति के मद्देनजर पुलिस ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि मई की शुरुआत में एनआईए की एक टीम ने बिट्टा कराटे और गाजी से श्रीनगर में लगातार 4 दिनों तक पूछताछ की थी। 26/11 आतंकवादी हमले के बाद गठित केंद्रीय जांच एजेंसी ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और जम्मू और नेशनल फ्रंट के अध्यक्ष नईम खान का नाम शुरुआती जांच में दर्ज किया है, जिसके बाद यह पूछताछ हुई।