एकसाथ चुनाव पर बोले नीतीश- मैं हमेशा से इस विचार के पक्ष में

asiakhabar.com | January 31, 2018 | 4:20 pm IST

पटना। बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्वारा अपने अभिभाषण में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने की बात कहे जाने के बाद देश में इस पर बहस शुरू हो गई है। जहां कांग्रेस ने इसे जुमला करार दिया है वहीं सरकार के सहयोगी दल इसके समर्थन में नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के मुख्मयंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं हमेशा से इस विचार के पक्ष में रहा हूं।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘मैं लंबे समय से इस विचार के समर्थन में हूं। अगर सभी चुनाव एक बार में होंगे तो इससे खर्च भी कम होगा और चुनी हुई सरकारों को काम करने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा। लेकिन इसे लागू करने के लिए सभी की सहमति चाहिए।’

हालांकि, इसके पहले खबर आई थी कि नीतीश कुमार ने बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 में ही होने की बात कही है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद मीडिया में रिपोर्ट्स आईं थी कि नीतीश ने रविवार को पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में साफ कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव अपने तय सय यानी 2020 में ही होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *