उन्नाव। उप्र के उन्नाव स्थित बारासगवर थानाक्षेत्र में साइकिल से सब्जी खरीदने जा रही युवती को गांव के बाहर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। खुद को बचाने के लिए वह भागी लेकिन रास्ते में ही गिरकर उसकी मौत हो गई। घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया, इसके बारे में परिजन भी कुछ नहीं बता सके।
सथनी बालाखेड़ा गांव निवासी संकठा प्रसाद विमल की पुत्री मोनी (18) गुरुवार शाम पांच बजे साइकिल से टेढ़ा बाजार सब्जी खरीदने के लिए निकली थी। घर से 100 मीटर दूर कच्चे रास्ते पर पहुंचते ही अचानक पीछे से आए लोगों ने मोनी पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी। जल रही मोनी जान बचाने को ट््यूबवेल की ओर भागी, वहीं शोर सुनकर पास के अस्पताल में मजदूरी कर रहा उसका भाई सूरज भी दौड़ा। जब तक वह पहुंचता उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस को एक पिपिया, माचिस की तीलियों का बंडल और चार पहिया वाहन के टायर के निशान मिले। फील्ड यूनिट टीम को भेजकर एसपी पुष्पांजलि भी घटनास्थल पर पहुंचीं और पड़ताल की। एसओ उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि परिवारीजन ने किसी भी रंजिश से इन्कार किया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।