नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में भाजपा की करारी हार से जहां विपक्षी दलों में जोश है वहीं भाजपा के भीतर इसे लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। हार को लेकर भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा है कि अहंकार और अति आत्मविश्वास अच्छा नहीं होता। साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा है।
नतीजों के बाद शत्रुघ्न ने एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘श्रीमान, यूपी-बिहार उपचुनाव नतीजे आपको और हमारे लोगों को अपनी सीट बेल्ट बांधने के लिए कहते हैं। टर्बुलेंट टाइम करीब है, उम्मीद और शुभकानाएं हैं कि हम जल्द इस मुश्किल परिस्थिति से निकलेंगे। जितनी जल्दी होगा उतना अच्छा। यह नतीजे हमारे राजनीतिक भविष्य की स्थिति की तरफ इशारा करते हैं। हम इन्हें हल्के में नहीं ले सकते।’
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है ‘मैं लगातार कहता आ रहा हूं कि अहंकार और अति अत्मविश्वास लोकतांत्रिक राजनीति में बड़े किलर्स हैं, चाहें फिर वो ट्रंप, मित्रों या फिर विपक्षी दलों में हो।’