लखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद सपा में जोश का माहौल है। इस बीच जीत को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह जीत बड़ी है और इससे बड़ा राजनीतिक संदेश जाएगा। यह जीत दलित और पिछड़े लोगों की है।
अखिलेश ने गोरखपुर और फूलपुर में भाजपा की हार पर तंज कसते हुए कहा कि फूलपुर में कमल मुरझा गया। दोनों ही विजेता युवा हैं और उनमें से एक इंजीनियर हैं, वो संसद में गोरखपुर की आवाज उठाएंगे और युवाओं को आने वाली पीढ़ी को अच्छा भविष्य देना है।
अखिलेश ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार ने समाजवादी पेंशन छीन लिया लेकिन हम इसे अब 2000 रुपए करेंगे। हम सरकार बनने पर पेंशन बढ़ाएंगे।
मायावती से मुलाकात को लेकर कहा कि हम सभी का सम्मान करते हैं और कई बार कुछ पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं। बसपा से 2019 के लिए गठबंधन को लेकर कहा कि भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता।