देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और पहाड़ चटकने से लोगों पर मुसीबत का पहाड़ टूट रहा है। गौरीकुंड में खोजबीन के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है। राज्य में आने दिनों में भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री का हेली गौरीकुंड के उड़ नहीं सका। अभी प्रदेश में 03 बॉर्डर मार्ग सहित लगभग 214 सड़कें बाधित हैं,जिन्हें खोलने का कार्य जारी है। प्रदेश भर में 09 अगस्त तक के लिए गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज दोपहर गौरीकुंड जाने का कार्यक्रम रुद्रप्रयाग में मौसम खराब होने के चलते स्थगित हो गया है। मुख्यमंत्री का गौरीकुंड में हुए भूस्खलन का स्थलीय निरीक्षण करने का कार्यक्रम था। गौरीकुंड भूस्खलन में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है जबकि 17 लाेग लापता हैं और तीन दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। लापता लोगों के खोजबीन के लिए शनिवार सुबह से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित अन्य बचाव दल की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग यातायात के लिए सुचारु हो गया है।
शनिवार सुबह देहरादून सहित अन्य स्थानों पर सूर्यदेव कुछ क्षण के निकले, लेकिन फिर बादलों के ओट में फिर छिप गये। देहरादून में दोपहर 12 बजे के करीब शुरू हुई मध्यम से तेज गति की बारिश का क्रम रुक-रुक कर जारी है। राज्य के अधिकतर स्थानों पर बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य भर में आज के लिए कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी से भारी से बहुत भारी बारिश के दौर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, पौड़ी गढ़वाल चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर सहित पांच जनपदों में 06 अगस्त के लिए ऑरेंज और 07 अगस्त के चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और 08 अगस्त के लिए अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर व 09 अगस्त के लिए टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा शेष जनपदों के 09 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है। बारिश से संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों और राजमार्गों में कटाव से अवरोध होने और निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन सकती है।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में सड़कों के अवरुद्ध होने का सिलसिला जारी है। पिथौरागढ़ जिले में 03 बॉर्डर मार्ग, 11 राज्य मार्ग सहित कुल 214 अन्य सड़कें बाधित हैं। रुद्रप्रयाग जिले में 03 राज्य मार्ग सहित कुल 27 सड़कें अवरुद्ध हैं। देहरादून जिले में हरिपुर इच्छाडी क्वानू मिनस मोटर मार्ग किमी. 31 इच्छाड़ी गांव और किमी 33 पाथुवा गांव किमी 67,68 पाटन गांव के निकट में अवरुद्ध हैं।
लोकनिर्माण विभाग के मुताबिक दो दिनों में 310 से ज्यादा सड़कें बंद हुई हैं। इनमें से 237 सड़कों को खोल दिया गया है। विभाग की ओर से बंद मार्गों को खोलने के लिए 217 जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। आज 73 सड़कों को खोला गया है।