नई दिल्ली। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में एक नहीं, बल्कि दस मुख्य अतिथि होंगे। 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में इस बार ASEAN देशों के दस बड़े नेता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
सूत्रों की मानें तो दक्षिण एशियाई देशों के साथ अपने रिश्ते और मजबूत करने के इऱादे से केंद्र सरकार ने ये फैसला किया गया है। केवल ASEAN देशों के नेता ही मुख्य अतिथि नहीं होंगे, बल्कि गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली में एशियान देशों के कलाकार दिल्ली में होने वाले रामायण फेस्टिवल में भी प्रस्तुति देंगे।
पिछले महीने ही पीएम मोदी ने फिलीपींस की राजधानी मनीला में हुईं भारत और ASEAN देशों के 15वें सम्मेलन में इन देशों के नेताओं को भारत के गणतंत्र दिवस में आने का न्योता दिया था। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि- 125 करोड़ भारतीय, ASEAN देशों के नेताओं का गणतंत्र दिवस समारोह में स्वागत करने के लिए बेकरार हैं।
बदली हुई रणनीति के तहत केंद्र सरकार ASEAN देशों के साथ आतंकवाद, हिंसा से निपटने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।
ये मुल्क ASEAN में हैं शामिल-
ASEAN देशों के संगठन में दस देश शामिल हैं। इसमें ब्रुनई, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम,फिलीपींस, कंबोडिया और म्यांमार शामिल है।