इस चायवाले ने 6 लाख रुपए खर्च कर पूरा किया मोदी का सपना

asiakhabar.com | November 17, 2017 | 4:08 pm IST

17 Nov पटना। एक चायवाले से पीएम बने प्रधानमंत्री मोदी का देश को स्वच्छ करने का संकल्प है और इसी संकल्प में एक चायवाले ने बड़ा योगदान दिया है। मामला बिहार से समस्तीपुर का है जहां इस शख्स ने अपनी जेब से 6 लाख रुपए खर्च कर महिलाओं के लिए शौचालय का निर्माण करवा दिया है। उसके इस काम को लेकर उसकी चारों तरफ सराहना हो रही है।

खबरों के अनुसार इस चाय बेचने वाले शख्स का नाम कृष्ण कुमार है जो रोसड़ा ही नहीं पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, इस शौचालय का निर्माण होने से मोहल्ले के महिलाओं में काफी खुशी देखी जा रही है और दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं। इसके लिए जिलाधिकारी ने भी उसे सम्मानित किया है।

इस नेक काम के लिए बीजेपी युवा मोर्चा ने भी कृष्ण कुमार को सम्मानित किया है। पीएम मोदी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कृष्ण कुमार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

इस सम्मान से खुश चाय दुकानदार कृष्ण कुमार ने कहा कि आजीवन अपना योगदान ‘स्वच्छ भारत मिशन’ में देता रहुंगा एवं एक शौचालय नहीं, बल्कि सौ शौचालय का निर्माण करवाकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाऊंगा।

शहर में चाय की छोटी सी दुकान चलाने वाले कृष्ण कुमार उर्फ किशन ने अपनी कमाई के पैसे बचाकर सामुदायिक शौचालय और स्नान घर का निर्माण कराया।

वहीं, इस काम को पूरा करने के लिए किशन को तीन साल का लंबा वक्त लगा और लगभग छह लाख रुपये खर्च हुए, लेकिन उन्होंने स्वच्छता के प्रति अपनी हिम्मत को कभी कम नहीं होने दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *