चंडीगढ़। तीस अक्टूबर को अमृतसर में हिंदू संघर्ष सेना के नेता विपन शर्मा की हत्या में अब सनसनीखेज खुलासा हुआ है और खुलासा करने वाला खुद इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सारज सिंह मिंटू है।
गैंगस्टर मिंटू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट अपडेट करते हुए इस हत्या की बात कबूली है। अपने फेसबुक पोस्ट में सारज सिंह ने लिखा कि, “मैं अपने दोस्तों को ये बताना चाहता हूं कि तीस अक्टूबर को अमृतसर-बटाला रोड पर विपन शर्मा नाम के हिंदूवादी नेता की हत्या मैंने ही की थी। ऐसे में इस हत्या को धार्मिक रंग नहीं देना चाहिए।”
इस पोस्ट के सामने आते ही अमृतसर पुलिस हरकत में आ गई और उसने सायबर सेल को इस पोस्ट की सच्चाई पता करने के लिए चिठ्ठी लिखी है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि फेसबुक अकाउंट इसी गैंगस्टर का है या कोई और इसके नाम पर अपडेट कर रहा है।
सारज मिंटू की फेसबुक अकाउंट की पोस्ट
गैंगस्टर सीरज सिंह के अलावा बाकी आरोपी भी इस मामले में अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर मिंटू की मदद करने के आरोप में उसकी मां सुखराज कौर को गिरफ्तार किया है।
हिंदू नेता विपन शर्मा को बटाला-अमृतसर रोड के लगे भारत नगर में तीस अक्टूबर को दिनदहाड़े गोली मारी गई थी, जब वो दोस्त की दुकान पर बैठे हुए थे। इस पोस्ट में मिंटू ने हिंदू नेता विपन शर्मा को एक पुलिस वाले की हत्या का जिम्मेदार ठहराया है, जो उसके पिता का दोस्त था। मिंटू ने उसी का बदला लेने के लिए इस हत्या को अंजाम दिया।
गैंगस्टर मिंटू के अलावा शुभम सिंह और धरमिंदर सिंह इस हत्याकांड के आरोपी हैं। इस हत्याकांड की जांच के लिए अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर जगमोहन सिंह की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया है।