नई दिल्ली। इराक में आईएस आतंकियों ने जिन 39 भारतीयों की हत्या की थी थी। उनके पार्थिव शरीर लाने के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि, “भारतीयों के पार्थिव शरीर को लाने के लिए बगदाद की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही हमें बगदाद में भारतीय राजदूत से ग्रीन सिग्नल मिलेगा। हम सी-17 विमान से पूरे सम्मान के साथ इन भारतीयों के पार्थिव शरीर को वतन लाएंगे।”
विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि,” हम मारे गए भारतीयों के परिवार के सदस्यों को पार्थिव शरीर सौंपेंगे। उन्हें एयरपोर्ट पर आने की जरूरत नहीं है।” उन्होंने बताया कि बगदाद से पार्थिव शरीर हासिल करने के बाद, हम सीधे अमृतसर की उड़ान भरेंगे। यहां पंजाब के 27 लोगों के अलावा हिमाचल प्रदेश के चार लोगों के पार्थिव शरीर परिवार को सौंपे जाएंगे। इसके बाद कोलकाता में दो लोगों के पार्थिव शरीर दिए जाएंगे। फिर बाकी बचे लोगों के पार्थिव शरीर को पटना में रिश्तेदारों को सौंपे जाएंगे। जनरल वीके सिंह एक अप्रैल को 39 भारतीयों के पार्थिव शरीर लेने इराक जाएंगे।
इससे पहले बीस मार्च को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्य सभा में ये जानकारी दी थी कि इराक के मोसुल से 2014 में गायब हुए 39 भारतीयों को आईएस आतंकियों ने मार डाला है। इसमें से ज्यादातर पंजाब के रहने वाले थे और मोसुल की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से इन्हें इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने अगवा कर लिया था।