इंद्राणी की पूर्व सेक्रेट्री को नहीं पता था कि फर्जी साइन करना है अपराध

asiakhabar.com | April 27, 2018 | 5:29 pm IST
View Details

नई दिल्ली। शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की पूर्व निजी सचिव काजल शर्मा ने गुरुवार की विशेष सीबीआई अदालत में चौंकाने वाला बयान दिया। काजल ने बताया कि उसे नहीं पता था कि वह शीना के इस्तीफे पर शीना के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जालसाजी का अपराध कर रही थीं। सीबीआई के मुताबिक, अप्रैल 2012 में इंद्राणी की बेटी शीना की मौत के बाद, इंद्राणी ने काजल शर्मा से शीना के साइन की प्रैक्टिस करने को कहा था।

शीना के नियोक्ता को भेजे गए इस्तीफे में इसका इस्तेमाल किया गया था। सीबीआई ने कहा कि इसके जरिये इंद्राणी यह दिखाना चाहती थी कि शीना ने खुद इस्तीफे पर हस्ताक्षर किए थे और उसे शीना ने ही अपने नियोक्ता रिलायंस मेट्रो को भेजा था, ताकि काम से अनुपस्थिति होने के कारण कोई संदेह नहीं करे। इस मामले में अभियोजन पक्ष की गवाह काजल का विशेष न्यायाधीश जेसी जगदाले के सामने बचाव पक्ष के वकीलों ने क्रॉस एक्जामिनेशन किया।

एक सवाल के जवाब में काजल शर्मा ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि किसी के हस्ताक्षर की नकल करना अपराध है। उसे इसके बारे में तब पता चला, जब जांच के दौरान पुलिस स्टेशन में वह गई थी। काजल ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि यह एक गलत बात थी। मैंने पुलिस को वह ई-मेल पहले ही दिन दिखाया था, जब पूछताछ के लिए मुझे थाने में बुलाया गया था। ई-मेल में इंद्राणी ने शीना के साइन की प्रैक्टिस करने और उसकी कॉपी करने के लिए कहा था।

काजल ने कहा उस दिन मुझे फोर्जरी (फर्जीवाडे) शब्द का पता चला। काजल ने सीबीआई को बताया था कि इंद्राणई ने उसे शीन के इस्तीफा और शीना की छुट्टी व लाइसेंस समझौते को रद्द करने की मांग करने वाले लेटर पर साइन करने के लिए बाध्य किया था। यह सब कथिततौर पर शीना की मौत के बाद किया गया था।

गौरतलब है कि अप्रैल 2012 में इंद्राणी की बेटी शीना (24) की मौत हो गई थी। मगर, मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय की एक दूसरे मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद अगस्त 2015 में इस मामले का खुलासा हुआ था। मुंबई पुलिस ने शीना की कथित रूप से हत्या करने के आरोप में इंद्राणी, ​​उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर राय को गिरफ्तार कर लिया था।

बाद में षड्यंत्र का हिस्सा बनने के लिए इंद्राणी के पति और मीडिया बैरन पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई के पास मामले के पहुंचने के बाद खुलासा किया गया कि वित्तीय विवाद के चलते शीना की हत्या की गई थी।

जेल से भेजा तलाक का नोटिस

बहुचर्चित शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पति पीटर मुखर्जी को जेल से ही तलाक का नोटिस भेजा है। पीटर भी इसी केस में जेल में बंद है। इंद्राणी ने आपसी सहमति से तलाक लेने का आर्थर रोड जेल में बंद पीटर को स्पीड-पोस्ट के जरिये नोटिस भेजा है।

नोटिस में कहा गया है कि पहले से तय फाइनैंशल सेटलमेंट को मानते हुए पीटर को आपसी सहमति से तलाक के लिए राजी होना चाहिए। सेटलमेंट में संपत्ति के बंटवारे को लेकर कहा गया है। इसमें दोनों की स्पेन और लंदन में संपत्ति है। इसके अलावा, बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य खातों का जिक्र है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *