18 Nov चेन्नई। आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के आवास पोएस गार्डन के एक हिस्से पर छापा मारा। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक दफ्तर और दो कमरों की तलाशी ली गई। इनमें से एक कमरे का इस्तेमाल अन्नाद्रमुक की बर्खास्त महासचिव वीके शशिकला करती थीं।
आयकर की इस कार्रवाई से शशिकला के समर्थकों में भारी गुस्सा नजर आ रहा है।
अधिकारी ने बताया कि हमने पोएस गार्डन के पूरे परिसर की तलाशी नहीं ली है। सिर्फ पूनगुंद्रन के कमरे, रिकार्ड रूम और शशिकला के कमरे पर छापेमारी की गई है। पूनगुंद्रन दिवंगत जयललिता के सहायक थे। यह छापेमारी कई शहरों में शशिकला और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ जारी तलाशी के तहत की गई है।
पिछले कुछ दिनों में आयकर अधिकारियों ने शशिकला और उनके रिश्तेदारों से जुड़े 187 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की 10 टीमों द्वारा उन लोगों की संपत्ति का आकलन करने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।