नई दिल्ली। मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने का ममता बनर्जी ने विरोध किया है। इसके बाद अब केंद्र सरकार के अपने ही सांसद ने इसके खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। स्वामी ने ट्वीट करते हुए मोबाइल आधार लिंकिंग को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, मैं पीएम मोदी को पत्र लिखूंगा जिसमें विस्तार से बताऊंगा कि आधार अनिवार्य किया जाना किस तरह देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक है। मुझे यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर रोक लगाएगी।
बता दें कि आधार अनिवार्य किए जाने के बाद ममत बनर्जी ने इसका कड़ा विरोध किया था और कहा था कि वो अपना नंबर आधार से लिंक नहीं करवाएंगी, फिर भले ही मोबाइल कंपनी उनका कनेक्शन काट दे।
हालांकि, कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि संसद द्वारा पारित कानून का कोई राज्य इस तरह विरोध नहीं कर सकता। ममता अपनी बात एक व्यक्ति के रूप में कह सकती हैं।