कोलकाता। मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को लिंक करवाने पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इससे नाराज हैं।
केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देने वाली ममता ने कहा है कि वह अपना मोबाइल कनेक्शन बंद करवाने को तैयार हैं, लेकिन अपने फोन को आधार से लिंक नहीं कराएंगी।
बुधवार को तृणमूल कोर कमेटी की बैठक में ममता ने पार्टी नेताओं व पंचायत से लेकर संसद तक के करीब 3500 जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि फोन नंबर से आधार को जोड़ने के पीछे लोगों की निजता में दखल डालने की साजिश है।
मुख्यमंत्री ने कहा-“मैं आपसे इसी अंदाज में विरोध करने की अपील करती हूं। वे कितने लोगों के टेलीफोन कनेक्शन काटेंगे? क्या वे लोगों की गुप्त बातों को सुनना चाहते हैं? यह लोगों की प्राइवेसी पर सीधा हमला है।”