नई दिल्ली। आतंकी फंडिंग मामले की जांच कर रही एनआईए ने हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद युसूफ को गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए ने यह गिरफ्तारी युसूफ से पूछताछ के बाद की है। यह गिरफ्तारी केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के लोगों से बातचीत के प्रतिनिधि नियुक्त करने के ठीक एक दिन बाद हुई है।
खबरों के अनुसार गिरफ्तार किया गया युसूफ जम्मू-कश्मीर के कृषि विभाग में का करता है और उसका नाम 2011 के एक आतंकी फंडिंग मामले में सामने आया था।
जांच में पता लगा कि मामले में एक आरोपी गुलाम मोहम्मद भट जो सीरिया में है उसने संदिग्ध रूप से युसूफ को पैसा भेजा वो बी सलाहुद्दीन के इशारे पर। यह पैसा 2011 से 2014 के बीच भेजा गया था जो आतंकी गतिविधियों में उपयोग किया गया।