आतंकी कनेक्शन का असर, पुलिस देवबंद, मुजफ्फरनगर के सभी पासपोर्ट्स की करेगी जांच

asiakhabar.com | October 31, 2017 | 3:30 pm IST
View Details

लखनऊ। हाल ही में दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकियों के पकड़े जाने के बाद अब राज्य के गृह विभाग को इस बात का अंदेशा है कि और भी आतंकी सहारनपुर में सक्रिय हो सकते हैं। इसके चलते इलाके में पुलिस ने सभी पासपोर्ट धारकों की फिर से जांच करने का फैसला किया है। पुलिस जितने भी पासपोर्ट धारक लोग हैं उनकी घर-घर जाकर जांच करने वाली है।

एसएसपी बबलू कुमार ने एलआईयू और स्थानीय पुलिस को आदेश जारी किया है कि देवबंद और उसके आस-पास के इलाके के सभी पासपोर्ट की जांच फिर से की जाए।

एसएसपी का कहना है कि हाल ही में बांग्लादेश के कुछ संदिग्ध आतंकियों को एटीएस की टीम ने देवबंद और उसके आस-पास से गिरफ्तार किया था। इन आतंकियों के पास से फर्जी पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज मिले थे। जिसको देखते हुए आदेश दिए गए है।

बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन के कई सक्रिय सदस्यों को देवबंद और आसपास से एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया था। सहारनपुर पुलिस को एटीएस की इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी थी। देवबंद में आतंकी का मिलना सहारनपुर पुलिस के खुफिया विभाग की बड़ी निष्क्रियता थी। इस मामले में पुलिस की बड़ी फजीहत हुई थी।

बांग्लादेशियों की पहचान में तेजी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद प्रदेश पुलिस ने अवैध रूप से राज्य में रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान करने का काम तेज कर दिया है। बांग्लादेशी नागरिकों को प्रदेश से बाहर निकालने के लिए एडीजी कानून एवं व्यवस्था ने पूरा रोडमैप तैयार कर अभियान की शुरुआत कर दी है। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकालने का आदेश दिया गया था। देवबंद में एक मुहीम चलाई जा रही है।

देवबंद में लोगों के पासपोर्ट होंगे फिर से चेक

पिछले दिनों एक बांग्लादेशी युवक भारतीय पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद इंटेलिजेंस एजेंसियां काफी सक्रिय हो गई हैं। आतंकी वारदातों के अंदेशे के बीच पुलिस ने बांग्लादेशियों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है।

देवबंद के स्थानीय इलाकों में लोगों के पासपोर्ट फिर से चेक किये जायेंगे। एसएसपी सहारनपुर ने कहा कि संदिग्ध आतंकी वारदातों को रोकने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है। इसमें देश के बाहरी तत्वों को चिन्हित करने का काम किया जायेगा। हर नागरिक का पासपोर्ट चेक किया जायेगा ताकि उसकी सही पहचान हो सके। देवबंद के इलाके में बांग्लादेशियों के अवैध रूप से रहने के कई मामले सामने आये हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *